IPL 2018: Rohit Sharma in Trouble, Pat Cummins out of IPL season with back injury | वनइंडिया हिंदी

2018-04-10 1

Mumbai Indians in Trouble, Pat Cummins out of IPL season with back injury. Australian paceman Pat Cummins has suffered another injury setback, ruling him out of the lucrative IPL. Cricket Australia says scans have revealed bone swelling in the 24-year-old's spine. Watch this video for more details.

इंडियंस प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग गया है | आपको बता दें की चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद मुंबई इंडियंस को भी चोट के चलते अपना अहम खिलाड़ी गंवाना पड़ा। मुंबई इंडियंस को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के रूप में तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें की कमिंस पीठ में चोट के चलते पूरे आईपीएल से आउट हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने कमिंस को इस बार ऑक्शन में 5.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।